महासंघ के प्रत्याशी ने किया दौरा
मानसी . त्रिस्तरीय महासंघ के प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह ने बलहा सैदपुर चकहुसैनी खुटिया आदि पंचायतों का रविवार को दौरा कर जनप्रतिनिधियों से अपने समर्थन में वोट देने की अपील की. साथ ही खगडि़या प्रखंड के वछौता भदास पूर्वी भदास पश्चिमी रसौंक माड़र, रांको हरदासचक आदि पंचायतो का भी दौरा किया. उन्होंने कहा कि पंचायत […]
मानसी . त्रिस्तरीय महासंघ के प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह ने बलहा सैदपुर चकहुसैनी खुटिया आदि पंचायतों का रविवार को दौरा कर जनप्रतिनिधियों से अपने समर्थन में वोट देने की अपील की. साथ ही खगडि़या प्रखंड के वछौता भदास पूर्वी भदास पश्चिमी रसौंक माड़र, रांको हरदासचक आदि पंचायतो का भी दौरा किया. उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों की समस्याओं के समाधान के लिए वह हमेशा संघर्षरत रहे हैं. आगे भी पंचायत प्रतिनिधियों के मान सम्मान के लिए संघर्ष जारी रहेगा. मौके पर त्रिस्तरीय पंचायत संघ के अध्यक्ष पवन कुमार चौधरी, जिप सदस्य अजित सरकार, अनिल सिंह, मुखिया राजकिशोर यादव, रानी कुमारी, मनोज कुमार, वार्ड संघ के जिलाध्यक्ष सम्मी कपूर, सुनील चौधरी, सकलदेव पोद्दार, अशोक सिंह आदि उपस्थित थे.