फर्जी जमाबंदी मामले में घिरे सीओ
एडीएम ने दिये आरोप गठित करने का निर्देशखगडि़या. फर्जी जमाबंदी कायम करने के मामले में सदर अंचल के पूर्व सीओ घिर गये हैं. जांच में यह मामला सामने आने के बाद एडीएम एमएच रहमान ने आरोपी पूर्व सीओ के विरुद्ध प्रपत्र (क) गठित करने का निर्देश डीसीएलआर को दिया है. मनोहर प्रसाद ने आवेदन देकर […]
एडीएम ने दिये आरोप गठित करने का निर्देशखगडि़या. फर्जी जमाबंदी कायम करने के मामले में सदर अंचल के पूर्व सीओ घिर गये हैं. जांच में यह मामला सामने आने के बाद एडीएम एमएच रहमान ने आरोपी पूर्व सीओ के विरुद्ध प्रपत्र (क) गठित करने का निर्देश डीसीएलआर को दिया है. मनोहर प्रसाद ने आवेदन देकर यह शिकायत की थी कि सीओ ने 13 सितंबर, 2014 को ही पूर्व से कायम जमाबंदी 02/12-13 को गलत तरीके से अन्य व्यक्ति के नाम पर कायम कर दिया. उनका कहना था कि फर्जी कागजात के आधार पर सीओ ने गलत जमाबंदी कायम किया था. इसकी जांच भी नहीं करायी गयी थी. शिकायत की जांच राजस्व शाखा के वरीय उपसमाहर्ता से करायी गयी थी. जांच पदाधिकारी ने आरोपों को सही बताया है. जांच में यह बातें सामने आयी हैं कि सीओ ने अपने क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर पूर्व से कायम जमाबंदी 02/12-13 को पुनर्जीवित कर दिया एवं मामले में आगे जांच एवं मापी की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी. इसके कारण भूमि विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गयी.