ट्रेन दुर्घटना मामले में पांच गिरफ्तार
महेशखूंट. स्थानीय रेल पुलिस ने आम्रपाली दुर्घटना मामले के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. रेल थानाध्यक्ष राजेंद्र उरांव एवं एएसआइ सुनील सिंह ने बताया कि आठ अक्तूबर, 2009 को गौछाड़ी पसराहा के बीच 93 किलोमीटर के समीप आम्रपाली एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी. उक्त दुर्घटना में एक रेल यात्री की मौत घटनास्थल पर ही […]
महेशखूंट. स्थानीय रेल पुलिस ने आम्रपाली दुर्घटना मामले के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. रेल थानाध्यक्ष राजेंद्र उरांव एवं एएसआइ सुनील सिंह ने बताया कि आठ अक्तूबर, 2009 को गौछाड़ी पसराहा के बीच 93 किलोमीटर के समीप आम्रपाली एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी. उक्त दुर्घटना में एक रेल यात्री की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी, जबकि कई रेल यात्री घायल हो गये थे. उक्त मामले में 17 लोगों को नामजद किया गया था. इसमें से पूर्व में इंजीनियर लाल बिहारी साह को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त मामले में गैंगमैन खटहा निवासी रामचंद्र प्रसाद, अररिया मानसी निवासी ट्रैकमैन वासुदेव प्रसाद , मनिहारी निवासी पसराहा में कार्यरत महेंद्र मंडल, मदारपुर निवासी गैंगमैन दिनेश कुमार, खटहा निवासी गैंगमैन दरोगी को गिरफ्तार किया गया है.