आंधी-तूफान तथा रात्रि में नाव के परिचालन पर पूर्णत: रोक लगायी गयी है. घाट में सुरक्षा एवं परिचालन नियमों का अनुपालन एसडीओ को कराने की जिम्मेदारी दी गयी है. डीएम ने गोगरी एसडीओ को डुमरी घाट पर एक मजिस्ट्रेट तथा आवश्यकतानुसार पुलिस बल की तैनाती करने को भी कहा है. भीड़ लगने की स्थिति में डीएम ने कतार लगा कर यात्रियों को नाव पर चढ़ाने की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया है. साथ ही जानवरों तथा भारी सामान को नाव पर लादने पर प्रतिबंधित कर दिया है.
Advertisement
पहल. डुमरी घाट पर अब नहीं होगी परेशानी, चलेंगी नि:शुल्क नावें
खगड़िया: सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए डुमरी घाट पर कोसी नदी में नि:शुल्क नौका का परिचालन होगा. डीएम राजीव रोशन ने यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने तथा राज्य स्तर से जारी निर्देश के आलोक में डुमरी घाट पर सुबह आठ बजे से संध्या पांच बजे तक चार नावों का नि:शुल्क परिचालन कराने का आदेश दिया […]
खगड़िया: सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए डुमरी घाट पर कोसी नदी में नि:शुल्क नौका का परिचालन होगा. डीएम राजीव रोशन ने यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने तथा राज्य स्तर से जारी निर्देश के आलोक में डुमरी घाट पर सुबह आठ बजे से संध्या पांच बजे तक चार नावों का नि:शुल्क परिचालन कराने का आदेश दिया है. डीएम ने चौथम तथा बेलदौर सीओ को संयुक्त रूप से ऐसे नावों का चयन करने को कहा है, जिसका पंजीयन परिवहन विभाग से किया गया है. डीएम ने डुमरी घाट में चलने वाली नाव के चयन के पूर्व उसकी भौतिक स्थिति की जांच स्वयं करने को कहा है. डुमरी घाट पर चलने वाली नाव के परिचालन में सुरक्षा को विशेष तरजीह दी गयी है. डीएम ने आदेश जारी कर निर्धारित समय सीमा के भीतर ही नौका का परिचालन कराने को कहा है . डीएम ने दोनों सीओ को नौका परिचालन की संपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है.
लगाये जायेंगे बोर्ड: डुमरी घाट पर पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश पर नि:शुल्क नाव चलायी जायेगी. इसका भुगतान राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल खगड़िया के द्वारा किया जायेगा. आम लोगों से नाव संचालक किराया न ले, इसके लिए डीएम ने घाट पर फ्लैक्सी बोर्ड लगा कर लोगों को इसकी सूचना देने का भी निर्देश दिया है. साथ ही नाव पर लाल झंडे, लाइफ जैकेट, रस्सी की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा गया है. नाव में क्षमता से अधिक यात्री सवार न हों, इसके लिए नाव पर लदान क्षमता चिह्न् बनाने को भी कहा गया है.
डीएम ने मांगी स्वीकृति: डुमरी घाट पर नाव के परिचालन की स्वीकृति के लिए डीएम राजीव रोशन ने पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखा है. मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व में राज्य स्तर से ही यातायात को ध्यान में रख कर डुमरी घाट पर नि:शुल्क नाव परिचालन शुरू करने का निर्देश दिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement