वोट डालने पर मशीन से निकलेगी परची

खगडि़या. आगामी विधानसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग ने वोट डालने की नयी तरकीब बनायी है. इस तरकीब की जानकारी देने के लिए मास्टर ट्रैनर को प्रशिक्षित किया जायेगा. उपनिर्वाचन पदाधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि जिले के चार विधानसभा मे से खगडि़या विधानसभा को वीवीपीएटी के लिए चुना गया है. -मुंगेर में मिलेगी प्रशिक्षणराज्य निर्वाचन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 9:06 PM

खगडि़या. आगामी विधानसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग ने वोट डालने की नयी तरकीब बनायी है. इस तरकीब की जानकारी देने के लिए मास्टर ट्रैनर को प्रशिक्षित किया जायेगा. उपनिर्वाचन पदाधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि जिले के चार विधानसभा मे से खगडि़या विधानसभा को वीवीपीएटी के लिए चुना गया है. -मुंगेर में मिलेगी प्रशिक्षणराज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर उपनिर्वाचन पदाधिकारी सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को आगामी 18 जुलाई को मुंगेर में प्रशिक्षण दिया जायेगा.-गोपनीयता रहेगी बरकरार जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि राजनीतिक दल को संतुष्ट करने के लिए वोट डालने केे बाद निकलने वाली परची से यह साबित किया जायेगा कि मतदाता जिस प्रत्याशी को मत दिया है वह सही है. उस परची को मतदान केंद्र के अंदर ही फाड़ दिया जायेगा. उस फटे हुए परची को सील कर रखा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version