खगडि़या शतरंज टीम दरभंगा के लिए रवाना
खगडि़या. राज्य शतरंज चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए खगडि़या जिले की अंडर 19 बालक बालिका वर्ग की टीम स्थानीय रेलवे जंकशन से दरभंगा के लिए रवाना हुए. जिला शतरंज संघ के सचिव विप्लब रंधीर ने बताया कि नौ से 11 जुलाई तक दरभंगा में आयोजित शतरंज चैंपियनशिप के लिए चयनित खिलाडि़यों को रवाना किया […]
खगडि़या. राज्य शतरंज चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए खगडि़या जिले की अंडर 19 बालक बालिका वर्ग की टीम स्थानीय रेलवे जंकशन से दरभंगा के लिए रवाना हुए. जिला शतरंज संघ के सचिव विप्लब रंधीर ने बताया कि नौ से 11 जुलाई तक दरभंगा में आयोजित शतरंज चैंपियनशिप के लिए चयनित खिलाडि़यों को रवाना किया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों वर्ग की टीम में काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी का भरमार है. उन्हें खिलाडि़यों के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदें है. उन्होंने खिलाडि़यों को खेल से संबंधित कई टिप्स दिये. उन्होंने खिलाडि़यों से कहा कि शतरंज के खेल में एकाग्रता बहुत जरूरी है. तभी खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर सकते है.टीम में चयनित खिलाड़ी अनुभव झा, मो महताब आलम, संतोष शर्मा, मो सद्धाब आलम, आदित्य राज, अमयंक, सुमित सुमन व दिव्या को शामिल किया गया है. जबकि टीम मैनेंजर अभय कुमार झा को बनाया गया. वहीं संघ के पदाधिकारियों ने सभी खिलाडि़यों को बेहतर खेल के प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी.