विद्यालयों के मध्याह्न भोजन की होगी जांच

खगडि़या. मध्याह्न भोजन में लगातार कीड़ा मिलने की शिकायत के बाद जांच करने का निर्णय लिया गया है. बुधवार को मध्याह्न भोजन प्रभारी चंद्रशेखर शर्मा ने जिले के सभी बीआरपी, बीइओ की बैठक बुलायी. इसमें विद्यालय में चलाये जा रहे मध्याह्न भोजन योजना की जानकारी ली. मध्याह्न भोजन प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि 10 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 11:05 PM

खगडि़या. मध्याह्न भोजन में लगातार कीड़ा मिलने की शिकायत के बाद जांच करने का निर्णय लिया गया है. बुधवार को मध्याह्न भोजन प्रभारी चंद्रशेखर शर्मा ने जिले के सभी बीआरपी, बीइओ की बैठक बुलायी. इसमें विद्यालय में चलाये जा रहे मध्याह्न भोजन योजना की जानकारी ली. मध्याह्न भोजन प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि 10 जुलाई से 10 अगस्त तक जिले के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालय का भौतिक निरीक्षण किया जायेगा. निरीक्षण के दौरान भोजन की गुणवत्ता, पंजी का संधारण, तथा साफ सफाई की जांच की जायेगी. जांच के दौरान साफ सफाई नहीं मिलने पर संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक व रसोइया के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. बैठक में मध्याह्न भोजन के ऑन लाइन एमआइएस तथा ऑफ लाइन से विहित प्रपत्र भरा जायेगा .

Next Article

Exit mobile version