सैकड़ों किसानों के खातों में भेजी गयी राशि
खगडि़या. बुधवार को गलतियों को सुधार कर सदर प्रखंड के करीब पांच सौ किसानों के बैंक खातों पर फसल क्षति पूर्ति की राशि भेजी गयी. विभिन्न पंचायतों के सैकड़ों किसान बीते कुछ दिनों से प्रखंड कार्यालय के चक्कर लगा रहे थे. क्योंकि इनके द्वारा गलत बैंक खाते दिये जाने तथा आइएफसी कोड नहीं दिये जाने […]
खगडि़या. बुधवार को गलतियों को सुधार कर सदर प्रखंड के करीब पांच सौ किसानों के बैंक खातों पर फसल क्षति पूर्ति की राशि भेजी गयी. विभिन्न पंचायतों के सैकड़ों किसान बीते कुछ दिनों से प्रखंड कार्यालय के चक्कर लगा रहे थे. क्योंकि इनके द्वारा गलत बैंक खाते दिये जाने तथा आइएफसी कोड नहीं दिये जाने के कारण इनके खाते पर क्षतिपूर्ति की राशि नहीं पहंुच पायी थी. बैंक ने भी इन किसानों के खाते नंबर के सुधार करने के लिए प्रखंड कार्यालय को पत्र लिखा था. बीडीओ सुनील कुमार ने बताया कि कई किसानों ने अपना खाता संख्या गलत दिया था. कइयों ने आइएफसी कोड नहीं दिया था. इस कारण बैंक ने पत्र लिख कर इसके सुधारने को कहा था. सभी खातों को सुधार कर पुन: बैंक को किसानों की सूची भेजी दी गयी है.