हम नहीं सुधरेंगे : जाम की इन वजहोंं पर कब ध्यान देंगे हम

फोटो :9,10, 11, व 12 मेंकैप्सन: शहर में जाम के कारण लोगों को परेशानी हो रही है. शहर में चलना लोगों को मुश्किल हो गया है. सड़क का अतिक्रमण कर लिये जाने के कारण एक माह पूर्व एक युवक की मौत हो गयी थी. इसके बावजूद भी न तो नगर परिषद प्रशासन व पुलिस प्रशासन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 11:05 PM

फोटो :9,10, 11, व 12 मेंकैप्सन: शहर में जाम के कारण लोगों को परेशानी हो रही है. शहर में चलना लोगों को मुश्किल हो गया है. सड़क का अतिक्रमण कर लिये जाने के कारण एक माह पूर्व एक युवक की मौत हो गयी थी. इसके बावजूद भी न तो नगर परिषद प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. इतना ही नहीं शहर के स्टेशन रोड, मालगुदाम रोड तथा बखरी बस स्टैंड के समीप सड़क पर वाहन खड़ा कर यात्रियों को ढोया जाता है.फोटो -9 में स्टेशन रोड में इस तरह होता है जामफोटो -10 मालगुदाम रोड में स्थायी रुप से बनाया गया स्टैंडफोटो है -11 बखरी बस स्टैंड के समीप सड़क पर लगायी जाती है ऑटो फोटो है -12 मछली आढत के समीप लगती है जाम

Next Article

Exit mobile version