विद्यालय की जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत

प्रतिनिधि, गोगरीप्रखंड मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित टीएनएम बालिका इंटर विद्यालय सह कन्या मध्य विद्यालय की जमीन को अतिक्रमित कर लिया गया है. टीएनएम बालिका इंटर विद्यालय शिरनियां को विद्यालय के जमीनदाता तेजनारायण मिश्र द्वारा विद्यालय को 22 बीघा छह कट्ठा आठ धुर जमीन दान दी गयी थी. अब तकरीबन 10 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 11:07 PM

प्रतिनिधि, गोगरीप्रखंड मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित टीएनएम बालिका इंटर विद्यालय सह कन्या मध्य विद्यालय की जमीन को अतिक्रमित कर लिया गया है. टीएनएम बालिका इंटर विद्यालय शिरनियां को विद्यालय के जमीनदाता तेजनारायण मिश्र द्वारा विद्यालय को 22 बीघा छह कट्ठा आठ धुर जमीन दान दी गयी थी. अब तकरीबन 10 वर्षों से इस जमीन का लेखा जोखा विद्यालय से गायब है. ग्रामीण प्रणव कुमार मिश्र ने विद्यालय की जमीन पर अतिक्रमण कर लिये जाने की शिकायत बीडीओ से की है. श्री मिश्र ने स्थानीय विधायक सह टीएनएम बालिका इंटर विद्यालय शिरनियां के अध्यक्ष को भी इस मामले कि जानकारी दी है. साथ ही उन्होंने विद्यालय के अतिक्रमित जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की. प्रधानाध्यापक विनय कुमार सिंह ने बताया कि जमीन के सारे कागजात विद्यालय के पास उपलब्ध हैं और विद्यालय की जमीन की राशि सरकारी कोष मे 2006 तक जमा हुई. उसके बाद इसकी किसी भी प्रकार की राशि विद्यालय के कोष मंे नहीं जमा की गयी है.

Next Article

Exit mobile version