ध्यान से मिलता है आध्यात्मिक ज्ञान: महर्षि अरविंद
फोटो है 6 व 15 मेंकैप्सन- उपस्थित श्रोता व प्रवचनकर्ता अलौली. महर्षि मेंही सत्संग समिति अलौली द्वारा शुक्रवार को मिडिल स्कूल अलौली परिसर में दो दिवसीय संत मत सत्संग का आयोजन किया गया. पहले दिन महर्षि अरविंद बाबा ने ध्यान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ध्यान से अध्यात्म की प्राप्ति होती है. […]
फोटो है 6 व 15 मेंकैप्सन- उपस्थित श्रोता व प्रवचनकर्ता अलौली. महर्षि मेंही सत्संग समिति अलौली द्वारा शुक्रवार को मिडिल स्कूल अलौली परिसर में दो दिवसीय संत मत सत्संग का आयोजन किया गया. पहले दिन महर्षि अरविंद बाबा ने ध्यान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ध्यान से अध्यात्म की प्राप्ति होती है. सत्संग से लोगों के अंदर बसे अवगुणों का विनाश होता है. गुरु शब्द का विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि गुरु का अर्थ महानता से है. अपने से बड़ों के सम्मान की भाषा भी गुरु हो सकती है. उक्त अवसर पर आयोजक मंडल के राजेश कुमार आर्य, रवींद्र साह, सुरेंद्र यादव, किरण पोदार, पवन रामनंदन पोदार, महावीर यादव आदि मौजूद थे.