चौथे जुमे में उमड़ी नमाजियों की भीड़
फोटो है 19 मेंकैप्सन- नमाज अदा करते रोजेदारप्रतिनिधि, गोगरीरमजान के मुबारक महीने के चौथे जुमां पर विभिन्न मसजिदों में समुदाय के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. रोजेदारों ने रमजान- ए पाक का आठवां फर्ज का नमाज अदा किया तथा अपना रोजा आरंभ किया. दोपहर में रमजान महीने में चौथे जुमा की नमाज अदा की गयी. […]
फोटो है 19 मेंकैप्सन- नमाज अदा करते रोजेदारप्रतिनिधि, गोगरीरमजान के मुबारक महीने के चौथे जुमां पर विभिन्न मसजिदों में समुदाय के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. रोजेदारों ने रमजान- ए पाक का आठवां फर्ज का नमाज अदा किया तथा अपना रोजा आरंभ किया. दोपहर में रमजान महीने में चौथे जुमा की नमाज अदा की गयी. क्षेत्र की विभिन्न मसजिदों में जुमे का नमाज अदा करने वाले रोजेदारों की काफी भीड़ रही. गोगरी व जमालपुर जामा मसजिद में तो नमाजियों की भीड़ के कारण पैर रखने की भी जगह नहीं थी. जगह-जगह लोग समूह में इफ्तार करते दिखे. रमजान को लेकर शुक्रवार को बाजारों में रौनक दिखी. बाजारों में फल, खजूर आदि की दुकानों पर खरीदारों की काफी भीड़ रही.