हिंदी भाषा साहित्य परिषद का चुनाव कल
खगडि़या. हिंदी भाषा साहित्य परिषद का वार्षिक चुनाव 12 जुलाई को कृष्णा नगर में स्थित परिषद कार्यालय में होगा. परिषद के संयोजक कैलाश झा किंकर ने परिषद के सभी सदस्यों से परिषद कार्यालय में पहुंचने की अपील की है. साथ ही उन्होंने परिषद के सदस्यों को अपने लेखन, प्रकाशन के साथ लाने की अपील की. […]
खगडि़या. हिंदी भाषा साहित्य परिषद का वार्षिक चुनाव 12 जुलाई को कृष्णा नगर में स्थित परिषद कार्यालय में होगा. परिषद के संयोजक कैलाश झा किंकर ने परिषद के सभी सदस्यों से परिषद कार्यालय में पहुंचने की अपील की है. साथ ही उन्होंने परिषद के सदस्यों को अपने लेखन, प्रकाशन के साथ लाने की अपील की. बताया कि कार्यालय में ही कोशिकी के 53 वें अंक एवं स्वाधीनता संदेश के 16 वें अंक के लिए रचना सामग्री को उपलब्ध कराने के बाद उसे प्रकाशित किया जायेगा.