जानलेवा बना खगडि़या-बखरी पथ
खगडि़या. खगडि़या -बखरी पथ जानलेवा बन गया है. पहले से ही इस सड़क की स्थिति बदतर थी, जो अब और खराब हो गयी है. खगडि़या से बेला तक 19 किलोमीटर लंबी सड़क कई जगह गड्ढे के रूप में तब्दील हो चुकी है. बरसात से सड़क के गड्डों में पानी भर गया है. इस कारण राहगीरों […]
खगडि़या. खगडि़या -बखरी पथ जानलेवा बन गया है. पहले से ही इस सड़क की स्थिति बदतर थी, जो अब और खराब हो गयी है. खगडि़या से बेला तक 19 किलोमीटर लंबी सड़क कई जगह गड्ढे के रूप में तब्दील हो चुकी है. बरसात से सड़क के गड्डों में पानी भर गया है. इस कारण राहगीरों के साथ-साथ वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है. गड्ढे में पानी भरे रहने तथा सड़क पर बिखरे पत्थर से वाहन चालक परेशान है. काशिमपुर, कोठिया, गंगौर, पहरजा में स्थिति काफी बदतर है. इन गांवों में सड़क पर काफी बड़े गड्ढे हो गया हैं. जहां दुर्घटना एवं जाम लगने की स्थिति बन गई है. पिछले वर्ष भी इस सड़क पर बरसात के मौसम में लोगों को काफी परेशानी हुई थी तथा इस वर्ष भी यात्रियों को जान जोखिम में डाल कर मजबूरन यात्रा करनी पड़ रही है. उल्लेखनीय है कि इस सड़क की स्थिति काफी दिनों से खराब है. सड़क खराब रहने के कारण आये दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती हैं. काफी समय बीत जाने के बाद भी सड़क का निर्माण कार्य नहीं कराया गया है. जिसमें लोगों में आक्र ोश व्याप्त है.