टेलिफोन एक्सचेंज का जेनसेट है महीनों से खराब
बेलदौर. पनसलवा बीएसएनएल टेलीफोन एक्सचेंज का जेनसेट बीते एक माह से खराब है. जेनसेट खराब रहने के कारण एक्सचेंज के संचालन में परेशानी हो रही है. जानकारी के अनुसार एक माह पूर्व ही जेनसेट खराब हो गया था, जिसे आज तक ठीक नहीं किया जा सका है. इससे एक्सचेंज को पर्याप्त ऊर्जा नहीं मिल रही […]
बेलदौर. पनसलवा बीएसएनएल टेलीफोन एक्सचेंज का जेनसेट बीते एक माह से खराब है. जेनसेट खराब रहने के कारण एक्सचेंज के संचालन में परेशानी हो रही है. जानकारी के अनुसार एक माह पूर्व ही जेनसेट खराब हो गया था, जिसे आज तक ठीक नहीं किया जा सका है. इससे एक्सचेंज को पर्याप्त ऊर्जा नहीं मिल रही है. एक्सचेंज का संचालन जेनसेट खराब रहने से पूरी तरह बिजली पर टिका हुआ है. बिजली गुल हो जाने पर एक्सचेंज पूरी तरह ठप हो जाता है.