बी भगत ने नयन क्लब को 1-0 से हराया
फोटो 18 व 19 मेंकैप्सन खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते एएसपी, मैदान में खेलते खिलाड़ी12 से 25 जुलाई तक चलेगा टूर्नामेंट, पांच टीमों ने लिया भागप्रतिनिधि, मानसीडॉ राजेंद्र प्रसाद साह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का रविवार को रेलवे मैदान में भव्य तरीके से शुभारंभ किया गया. टूर्नामेंट का पहला मैच बी भगत फुटबॉल क्लब तथा नयन […]
फोटो 18 व 19 मेंकैप्सन खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते एएसपी, मैदान में खेलते खिलाड़ी12 से 25 जुलाई तक चलेगा टूर्नामेंट, पांच टीमों ने लिया भागप्रतिनिधि, मानसीडॉ राजेंद्र प्रसाद साह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का रविवार को रेलवे मैदान में भव्य तरीके से शुभारंभ किया गया. टूर्नामेंट का पहला मैच बी भगत फुटबॉल क्लब तथा नयन फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया. इसमें बी भगत क्लब ने नयन क्लब को 1-0 से हराया. मैच का उद्घाटन एएसपी अभियान विमलेश चंद्र झा ने किया. उन्होंने दोनों टीमों के खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया. मध्यांतर के बाद बी भगत क्लब के गणेश कुमार ने एक गोल कर टीम को जीत दिला दी. निर्णायक की भूमिका में रोशन गुप्ता एवं सहायक निर्णायक दयानंद राम व शंकर सिंह थे. उद्घोषक चंद्रगुप्त कुमार थे. मौके पर छेदी प्रसाद सिंह, युवा शक्ति के प्रखंड अध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू,अंजनी झा, हीरा कुमार, धर्मेंद्र पोद्दार, मोती राम, आनंद गुप्ता, पप्पू रजक, नितिन, विपिन, मिथुन सहित दर्जनों खेल प्रेमी उपस्थित थे.