क्षतिग्रस्त पाइप की मरम्मती कराने की मांग
खगडि़या. नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिख कर वर्षों पूर्व जलापूर्ति के लिए बिछायी गयी पाइप के क्षतिग्रस्त होने से शहर में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न होने की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि सड़कों पर जलजमाव रहने के कारण यातायात प्रभावित हो रहा है. […]
खगडि़या. नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिख कर वर्षों पूर्व जलापूर्ति के लिए बिछायी गयी पाइप के क्षतिग्रस्त होने से शहर में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न होने की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि सड़कों पर जलजमाव रहने के कारण यातायात प्रभावित हो रहा है. हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. शहर के स्टेशन रोड, मील रोड तक सड़क के बाई ओर कई जगहों पर गड्ढे के कारण गाडि़यां दाई ओर से ही गुजरती है. इसके कारण आवागमन में काफी कठिनाई हो रही है. उन्होंने अविलंब शहर के ऐसे स्थलों को चिह्नित कर क्षतिग्रस्त पाइप की मरम्मत कराने की मांग की है.