मध्याह्न भोजन में मिला कीड़ा
– छात्रों ने तीन घंटे तक किया सड़क जामखगडि़या. सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय सोभनी में मध्याह्न भोजन में कीड़ा देख छात्र उग्र हो गये. आक्रोशित छात्रों ने खगडि़या बखरी पथ को सोभनी के समीप लगभग तीन घंटे तक जाम कर दिया. उक्त पथ पर वाहनों की परिचालन ठप हो जाने के कारण लोगों को […]
– छात्रों ने तीन घंटे तक किया सड़क जामखगडि़या. सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय सोभनी में मध्याह्न भोजन में कीड़ा देख छात्र उग्र हो गये. आक्रोशित छात्रों ने खगडि़या बखरी पथ को सोभनी के समीप लगभग तीन घंटे तक जाम कर दिया. उक्त पथ पर वाहनों की परिचालन ठप हो जाने के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई. गंगौर ओपी पुलिस के पहुंचने के बाद छात्रों को समझा बुझा कर शांत कराया गया. छात्रों ने बताया कि विद्यालय में शिक्षक पढ़ाने में कम तथा राजनीतिक गप करने में ज्यादा लगे रहते है. भोजन के मेनू का पालन नहीं होता है. इतना ही नहीं सब्जी के बदले दाल के पानी से काम चलाया जाता है. हालांकि सड़क जाम कर रहे छात्रों को ग्रामीणों का सहयोग मिल रहा था. जबकि वाहनों की लंबी कतार लगने के कारण उक्त पथ पर यात्रा करने वाले लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था.