खगड़िया: परबत्ता प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय जागृति टोला डुमरिया खुर्द की वरीय शिक्षिका शिवांगी को बीते चार माह से प्रभार नहीं दिया जा रहा है. डीइओ व डीपीओ द्वारा विद्यालय के प्रभार का आदेश दिया गया है. इस मामले को लेकर चल रहा विवाद तूल पकड़ने लगा है. पूर्व में विद्यालय में उपस्थिति पंजी को लेकर विवाद था. डीपीओ की जांच के बाद जब यह मामला सुलझा तो प्रभार को लेकर विवाद बना हुआ है. इतना ही नहीं प्रभार मामले के बाद विद्यालय में किसी न किसी बात को लेकर उलझन होती ही है.
इस मामले में शिक्षिका शिवांगी ने कहा कि मातृत्व अवकाश के कारण वह छुट्टी में थीं. मातृत्व अवकाश के बाद जब वह विद्यालय लौटीं तो उपस्थिति पंजी पर उपस्थिति दर्ज नहीं करने दिया जाता था. पूर्व में भी कई पदाधिकारियों ने जांच की. 10 फरवरी को डीपीओ के निरीक्षण में गिरिजा देवी को अनुपस्थित पाया गया, जबकि वह खुद विद्यालय में उपस्थित थीं. इसके बाद डीपीओ स्थापना ने उपस्थिति पंजी पर हाजिरी का आदेश दिया. इसके बाद विद्यालय उपस्थिति पंजी उनकी हाजिरी बनने लगी. इसके बाद प्रभार का आदेश वरीय अधिकारियों के द्वारा दिया गया . जबसे यह आदेश जारी किया गया तो किसी न किसी बात को लेकर विद्यालय में विवाद पैदा किया जाता है.
कहते हैं बीइइओ
विवाद के संबंध में पूछे जाने पर बीइइओ अखिलेश कुमार यादव ने बताया कि दोनों शिक्षिका के बीच विवाद है. शिवांगी को जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा डीपीओ द्वारा विद्यालय के प्रभार के लिए आदेश दिया गया है. उन्होंने बताया कि वर्तमान प्रधानाध्यापिका गिरजा देवी को निलंबन मुक्त कर दिया गया है. मामले में उचित कार्रवाई होगी.