बिहार बंद की तैयारी में जुटे वामदल

फोटो – 13 कैप्शन : बैठक में भाग लेते कार्यकर्ता प्रतिनिधि, चौथमकेंद्र व राज्य सरकार के जनविरोधी नीति के खिलाफ वामदलों द्वारा 21 जुलाई को बिहार बंद कार्यक्रम की सफलता को लेकर बैठक आयोजित की गयी. मंगलवार को प्रखंड के करुआ मोड़ स्थित नाट्यकला मंच पर आयोजित बैठक का नेतृत्व भाकपा के जिला मंत्री प्रभाकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 11:08 PM

फोटो – 13 कैप्शन : बैठक में भाग लेते कार्यकर्ता प्रतिनिधि, चौथमकेंद्र व राज्य सरकार के जनविरोधी नीति के खिलाफ वामदलों द्वारा 21 जुलाई को बिहार बंद कार्यक्रम की सफलता को लेकर बैठक आयोजित की गयी. मंगलवार को प्रखंड के करुआ मोड़ स्थित नाट्यकला मंच पर आयोजित बैठक का नेतृत्व भाकपा के जिला मंत्री प्रभाकर प्रसाद सिंह ने की. उन्होंने कहा कि किसान विरोधी मोदी सरकार ने भूमि अधिग्रहण अध्यादेश ला कर किसानों की किस्मत के साथ खिलवाड़ किया है. अध्यादेश वापस लेने, डी बंधोपाध्याय की सिफारिशों को लागू करने, महिलाओं, दलित, महादलित सहित कमजोर तबके पर बढ़ते हमले, इतिहास एवं संस्कृत भाषा का भगवाकरण करने, भाजपा द्वारा सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने, अल्पसंख्यक समुदाय पर बढ़ती हिंसा, डुमरी पुल धार पर नि:शुल्क सरकारी नाव का परिचालन कराने, जिले का क्षतिग्रस्त सड़कों का निर्माण कराने जैसे प्रमुख मांगों को लेकर बिहार बंद कराया जायेगा. कार्यक्रम की सफलता के लिये कार्यकर्ताओं की बीच काम का बंटवारा किया गया. बैठक में अंचल मंत्री अनिल सिंह, गुणेश्वर प्रसाद, सुरेंद्र चौधरी, योगेंद्र सिंह, चंद्रभूषण सिंह, मो अख्तर ,योगेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version