अप्रशिक्षित शिक्षकों की सूची तलब

परबत्ता. जिले में कार्यरत नियोजित शिक्षकों में से अप्रशिक्षित शिक्षकों की सूची बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय द्वारा तलब की गयी है. परियोजना के सर्व शिक्षा अभियान के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजकर टीइटी के पूर्व के व टीइटी उत्तीर्ण अप्रशिक्षित शिक्षकों की अलग-अलग अद्यतन सूची वरीयता क्रम में मांगी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 11:08 PM

परबत्ता. जिले में कार्यरत नियोजित शिक्षकों में से अप्रशिक्षित शिक्षकों की सूची बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय द्वारा तलब की गयी है. परियोजना के सर्व शिक्षा अभियान के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजकर टीइटी के पूर्व के व टीइटी उत्तीर्ण अप्रशिक्षित शिक्षकों की अलग-अलग अद्यतन सूची वरीयता क्रम में मांगी है. पत्र के अनुसार अप्रशिक्षित शिक्षकों की सूची योगदान तिथि के अनुसार वरीयता क्रम में विहित प्रपत्र में 21 जुलाई तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. इस बात को भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि सूची के अतिरिक्त एक भी अप्रशिक्षित शिक्षक जिले में कार्यरत नहीं हैं. सूची के प्रेषण के बाद यदि एक भी शिक्षक अप्रशिक्षित पाये जायेंगे, तो इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को जिम्मेदार मान कर उनके ऊपर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. प्रपत्र में शिक्षक का नाम, जन्मतिथि, विद्यालय का नाम, प्रखंड तथा योगदान तिथि मांगी गयी है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने इस आदेश से सभी प्रखंडों के शिक्षा पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version