भाले से गोद कर घोड़ी की हत्या
बेलदौर. थाना क्षेत्र के कैंजरी गांव में आपसी दुश्मनी में भाले से गोद कर एक घोड़ी की हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत गांव के बिन्देश्वरी यादव के पुत्र सिकंदर यादव ने थानाध्यक्ष को आवेदन दिया है. आवेदन के अनुसार, रविवार की रात दरवाजे पर बंधी घोड़ी को खोल कर […]
बेलदौर. थाना क्षेत्र के कैंजरी गांव में आपसी दुश्मनी में भाले से गोद कर एक घोड़ी की हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत गांव के बिन्देश्वरी यादव के पुत्र सिकंदर यादव ने थानाध्यक्ष को आवेदन दिया है. आवेदन के अनुसार, रविवार की रात दरवाजे पर बंधी घोड़ी को खोल कर गांव के ही दो लोग समीप के सुनसान स्थल पर ले जा कर भाले से गोद कर मारने लगे. विरोध करने पर उसपर भी जानलेवा हमला किया गया. सुबह जब उक्त स्थल पर देखा, तो घोड़ी मृत पड़ी थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है.