Advertisement
बेसहारा बच्चों को ककहरा सिखायेगी रेल पुलिस
खगड़िया: अपराधियों को हवालात पहुंचाने वाली रेल पुलिस अब बेसहारा बच्चों के बीच शिक्षा का भी दीप जलायेगी. गंदी गलियों के बीच रहने, कचरा चुनने सहित गलत रास्तों पर चलने को अपनी किस्मत मान चुके इन बेसहारा बच्चों को शिक्षा से जोड़ कर सही रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया जायेगा. इस अनूठी पहल […]
खगड़िया: अपराधियों को हवालात पहुंचाने वाली रेल पुलिस अब बेसहारा बच्चों के बीच शिक्षा का भी दीप जलायेगी. गंदी गलियों के बीच रहने, कचरा चुनने सहित गलत रास्तों पर चलने को अपनी किस्मत मान चुके इन बेसहारा बच्चों को शिक्षा से जोड़ कर सही रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया जायेगा. इस अनूठी पहल की शुरुआत की है रेल एसपी कटिहार जितेंद्र मिश्र ने. रेल पुलिस अधीक्षक श्री मिश्र बताते हैं कि पहले चरण में कटिहार रेल एसपी के अधीन पड़ने वाले सहरसा, खगड़िया, बरौनी, पूर्णिया, बेगूसराय, कटिहार, किशनगंज जैसे मुख्य-मुख्य स्टेशनों पर यह कार्य शुरू किया जायेगा. बाद में इसे अधिक से अधिक रेलवे स्टेशनों तक पहुंचाने की योजना है.
शिक्षा से पकड़ेंगे सही राह
आये दिन पॉकेटमारी सहित अन्य छोटे-मोटे अपराधों में छोटे-छोटे बच्चों के शामिल होने के खुलासे के बाद रेल पुलिस अधीक्षक ने ऐसे बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का मन बनाया. एसआरपी श्री मिश्र बताते हैं कई बार तो छोटे-मोटे अपराध में आठ से 12 वर्ष की आयु के बच्चे पकड़े जाते हैं. इन बच्चों के बीच शिक्षा का घोर अभाव पाया जाता है. इनके घर वालों तक को इनके पढ़ने-लिखने की चिंता नहीं रहती है. ऐसे बच्चों को सजा देने के बजाय सही रास्ते पर लाने की जरूरत है, ताकि अगली पीढ़ी को संवार कर देश को आगे बढ़ाया जा सके.
प्लेटफॉर्म पर लगेगी क्लास
स्टेशन परिसर सहित आसपास झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले परिवारों के बच्चों को सही रास्ते पर लाने के लिए जल्द ही प्लेटफॉर्म पर क्लास लगायी जायेगी. इस अनूठी पहल के तहत बच्चों को पढ़ने-लिखने के लिए रेल पुलिस बकायदा स्लेट-पेंसिल से लेकर पुस्तकें भी वितरित करेगी. इस काम में बच्चों की शिक्षा सहित बचपन संवारने के लिए काम करने वाले एनजीओ का भी सहयोग लिया जायेगा. फिर बाद में इन बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों सहित सरकारी स्कूलों से जोड़ दिया जायेगा. इसके लिए सभी रेल थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र के ऐसे बच्चों को चिह्न्ति करने के अलावा सभी तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया गया है.
गंदी गलियों को अपना किस्मत मान चुके बेसहारा बच्चों को शिक्षा से जोड़ने की अनूठी पहल के तहत प्लेटफॉर्म व इसके आसपास झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाली अगली पीढ़ी को पढ़ने के लिए प्रेरित किया जायेगा. रेल थाना पुलिस के इस नेक अभियान में एनजीओ का भी सहयोग लिया जायेगा
जितेंद्र मिश्र, रेल एसपी, कटिहार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement