नये प्रपत्र पर लिया जायेगा छात्रवृत्ति प्रतिवेदन
परबत्ता. प्रखंड के विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के बीच वितरण होने वाले पोशाक एवं छात्रवृत्ति की राशि के लिए अब फिर से नये प्रपत्र पर सूची देनी होगी. जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार अब छात्रों का रॉल नंबर, राशि तथा लाभुक छात्रों का पता भी देना होगा. नये प्रपत्र के अनुसार अब छात्र का नाम, पिता […]
परबत्ता. प्रखंड के विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के बीच वितरण होने वाले पोशाक एवं छात्रवृत्ति की राशि के लिए अब फिर से नये प्रपत्र पर सूची देनी होगी. जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार अब छात्रों का रॉल नंबर, राशि तथा लाभुक छात्रों का पता भी देना होगा. नये प्रपत्र के अनुसार अब छात्र का नाम, पिता का नाम, पता, वर्ग, रॉल नंबर, जाति, जन्मतिथि, नामांकन तिथि तथा राशि लिखनी होगी. इससे पूर्व जिला कल्याण पदाधिकारी ने प्रपत्र जारी किया था, जिसमें यह कॉलम नहीं था. सभी विद्यालयों के प्रधानों ने पूर्व के प्रपत्र के अनुसार प्रतिवेदन समर्पित कर दिया था. पर, डीएम द्वारा जारी किये गये नये प्रपत्र के बाद विद्यालयों के प्रधानों के लिये नयी मुसीबत खड़ी हो गयी है. इस नये प्रपत्र के द्वारा समर्पित विवरण को 20 जुलाई तक जिला कल्याण पदाधिकारी के कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया है.