केंद्र सरकार के विरोध में कांग्रेसियों ने रखा उपवास

फोटो 11कैप्शन संबोधित करते जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि, खगडि़या लोकसभा चुनाव में भाजपा द्वारा की गयी घोषणा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ठंडे बस्ते में डाल दिया. उन्होंने अपने लोक लुभावन नारों एवं आश्वासनों से बिहार की जनता को ठगने का काम किया. इसके विरोध में बुधवार को समाहरणालय सभा स्थल पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 11:07 PM

फोटो 11कैप्शन संबोधित करते जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि, खगडि़या लोकसभा चुनाव में भाजपा द्वारा की गयी घोषणा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ठंडे बस्ते में डाल दिया. उन्होंने अपने लोक लुभावन नारों एवं आश्वासनों से बिहार की जनता को ठगने का काम किया. इसके विरोध में बुधवार को समाहरणालय सभा स्थल पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम आयोजित किया. अध्यक्षता भानू प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान ने की. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने अपने 15 माह के कार्यकाल में सामाजिक समृद्धि योजना के क्षेत्र में हो रहे खर्च में एक लाख 75 हजार 122 करोड़ रुपये की कटौती कर दी. कृषि एवं सिंचाई के क्षेत्र में केंद्र सरकार द्वारा सही समय पर बिहार सरकार को राशि नहीं देने से किसान बदहाल स्थिति से गुजर रहे हैं. केंद्र में भाजपा की सरकार बड़े उद्योग पतियों के इशारे पर चल रही है. उपवास कार्यक्रम में प्रमंडलीय अध्यक्ष सूजय कुमार, जिले के वरीय कांग्रेसी कुंदन कुमार सिन्हा, मनोज कुमार मिश्रा, प्रीति वर्मा, सूर्यनारायण वर्मा, कैलाश शर्मा, मो नौशाद आलम, अरुण कुमार, अविनाश कुमार अविनाश, उमेश कुमार गुप्ता, अर्जुन स्वर्णकार, राजीव रंजन गुड्डू, डॉ विजय कुमार सिंह, सुभाषचंद्र चौधरी, शोभाकांत चौधरी, मनोज कुमार सिंह के अलावा जिला उपाध्यक्ष मुनमुन सिंह आदि मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version