भाकपा नेता की याद में स्मृति सभा
अलौली. भाकपा के दिवंगत नेता गंगा प्रसाद यादव की दूसरी पुण्यतिथि पर बुधवार को पैतृक डीह मछड़ा में भाकपा द्वारा स्मृति सभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता राम सुंदर सदा ने की. मौके पर भाकपा जिला सहायक मंत्री पुनीत मुखिया, मनोज सदा, रोहित सदा, उमेश मुखिया, गंगा सागर साह, मनोज सिंह, दिनेश मुखिया आदि ने […]
अलौली. भाकपा के दिवंगत नेता गंगा प्रसाद यादव की दूसरी पुण्यतिथि पर बुधवार को पैतृक डीह मछड़ा में भाकपा द्वारा स्मृति सभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता राम सुंदर सदा ने की. मौके पर भाकपा जिला सहायक मंत्री पुनीत मुखिया, मनोज सदा, रोहित सदा, उमेश मुखिया, गंगा सागर साह, मनोज सिंह, दिनेश मुखिया आदि ने स्व यादव को श्रद्धांजलि दी.