कर्मियों की कमी से अंचल कार्यालय का कार्य बाधित

चौथम. अंचल कार्यालय से वरीय एवं निम्न वर्गीय लिपिक के सृजित पद के विरुद्ध पदस्थापित कर्मियों की कमी के कारण अंचल कार्यालय के आवश्यक कायार्ें का निष्पादन निलंबन के दौर में चल रहा है. अंचल कार्यालय द्वारा आम जनो कार्य ससमय निष्पादन नहीं होने से कर्मियों को अधिकारियों एवं लोगों के कोप भाजन बनना पड़ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 11:07 PM

चौथम. अंचल कार्यालय से वरीय एवं निम्न वर्गीय लिपिक के सृजित पद के विरुद्ध पदस्थापित कर्मियों की कमी के कारण अंचल कार्यालय के आवश्यक कायार्ें का निष्पादन निलंबन के दौर में चल रहा है. अंचल कार्यालय द्वारा आम जनो कार्य ससमय निष्पादन नहीं होने से कर्मियों को अधिकारियों एवं लोगों के कोप भाजन बनना पड़ता है. अंचल कार्यालय में प्रधान सहायक को छोड़ निम्न वर्गीय लिपिक के सृजित पद के छह के विरुद्ध महज दो लिपिक के भरोसे कार्य किया जा रहा है. वहीं राजस्व कर्मचारी के सृजित छह पद के विरुद्ध चार कर्मचारी कार्यरत हैं. अनुसेवक के सृजित चार पद के विरुद्ध दो कार्यरत हैं. वहीं अंचल निरीक्षक का एक पद रिक्त है. कार्यालय सूत्रों के अनुसार अंचल कार्यालय में पूर्व से पदस्थापित चंदन कुमार एवं प्रभात कुमार (लिपिक ) जिला राजस्व शाखा में प्रतिनियोजित हैं. बहरहाल जिला स्थापना शाखा के तहत अंचल कार्यालय के तीन लिपिक एवं राजस्व कर्मियों का स्थानांतरण कर दिये जाने से अंचल कार्यालय के कार्यों के ससमय निष्पादन पर ग्रहण लग गया है.

Next Article

Exit mobile version