11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन विस सीटों पर चुनाव लड़ेगी भाजपा

खगड़िया: जिले की तीन विधानसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे. उक्त बातें गुजरात के सूरत लोकसभा क्षेत्र के सांसद सह कोसी क्षेत्र के भाजपा प्रभारी सीआर पाटील ने कार्यकर्ताओं से बैठक में कहीं. उन्होंने कहा कि जरूरत है कार्यकर्ता समय देकर जीत सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश व लालू की सरकार […]

खगड़िया: जिले की तीन विधानसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे. उक्त बातें गुजरात के सूरत लोकसभा क्षेत्र के सांसद सह कोसी क्षेत्र के भाजपा प्रभारी सीआर पाटील ने कार्यकर्ताओं से बैठक में कहीं. उन्होंने कहा कि जरूरत है कार्यकर्ता समय देकर जीत सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश व लालू की सरकार में अपराध तथा भ्रष्टाचार का बोलबाला है.

आगामी विधानसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के कार्यो में विश्वास कर भाजपा एनडीए की सरकार को दो तिहाई बहुमत मिलेगा, तभी बिहार का विकास होगा. विधान पार्षद रजनीश कुमार ने कहा कि 25 जुलाई को मुजफ्फरपुर में नरेंद्र मोदी की परिवर्तन रैली में जिले के सभी बूथों से कार्यकर्ता बड़ी संख्या में भाग लेंगे. उन्होंने जिले के सभी जन प्रतिनिधियों को बधाई दी है.

उन्होंने कहा कि 17 जुलाई से परिवर्तन रथ को विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों, गांव, टोलों में प्रचार-प्रसार के लिए घुमाया जायेगा. बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष रामानुज चौधरी, डॉ इंद्र भूषण कुशवाहा, चंद्रमुखी देवी, रविश चंद्र सिन्हा, शत्रुघ्न प्रसाद, प्रशांत खंडेलिया, रामा कांत रजक, विजेंद्र यादव, सुनील चौधरी, विजय यादव, गोपाल चौधरी, अमोद यादव, सुनीता देवी राय, नीरज गुप्ता, राजेश कुमार, रवि राज, जीतेंद्र यादव, अभय कुमार सिंह, अश्वनी कुमार, निरंजन चौधरी, अरुण कुमार सिंह,अनंत चौधरी, राजकुमार विद्यार्थी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें