मनरेगा मजदूर व आवास लाभुको का हुआ आधार निबंधन
बेलदौर. प्रखंड मुख्यालय परिसर में आयोजित राज्यस्तरीय विशेष कैंप में मनरेगा मजदूरो एवं आवास लाभुको का आधार पंजीयन गुरुवार को कराया गया. शिविर के दौरान आवास सहायको ने संबंधित पंचायत के वित्तीय वर्ष 14-15 एवं 15-16 के चयनित लाभुक का जॉब कार्ड भी बनाने का आवेदन लिया. जिससे आवास लाभुको को योजना मद के मजदूरी […]
बेलदौर. प्रखंड मुख्यालय परिसर में आयोजित राज्यस्तरीय विशेष कैंप में मनरेगा मजदूरो एवं आवास लाभुको का आधार पंजीयन गुरुवार को कराया गया. शिविर के दौरान आवास सहायको ने संबंधित पंचायत के वित्तीय वर्ष 14-15 एवं 15-16 के चयनित लाभुक का जॉब कार्ड भी बनाने का आवेदन लिया. जिससे आवास लाभुको को योजना मद के मजदूरी की राशि का भुगतान करवाया जा सके. आवास सहायक ने जॉब कार्ड के अलावे मनरेगा मजदूर का भी शतप्रतिशत आधार निबंधन कराया. मौके पर मनरेगा जेई परमानंद ठाकुर ,सौरभ कुमार ,पीटीए राजकिशोर कुमार ,लेखापाल रॉकी ,आवास सहायक राजीव कुमार ,सुरेश कुमार ,निधि कुमारी ,रंजीत कुमार ,विकास कुमार आदि उपस्थित थे.