पेंशन वितरण का रोस्टर जारी
परबत्ता।प्रखंड में सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि वितरण किये जाने को लेकर जिला द्वारा पंचायतवार रोस्टर जारी कर दिया गया है।जिला पदाधिकारी के द्वारा जारी आदेश के अनुसार 16 से 17 जुलाई के बीच कवेला,देवरी,पिपरा लतीफ,माधवपुर,सौढ उत्तरी,तेमथा करारी तथा खजरैठा पंचायतों का पेंशन वितरण होगा।वहीं 20 से 21 जुलाई तक सियादतपुर अगुवानी,वैसा, कुल्हरिया,परबत्ता,रामपुर उर्फ रहीमपुर […]
परबत्ता।प्रखंड में सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि वितरण किये जाने को लेकर जिला द्वारा पंचायतवार रोस्टर जारी कर दिया गया है।जिला पदाधिकारी के द्वारा जारी आदेश के अनुसार 16 से 17 जुलाई के बीच कवेला,देवरी,पिपरा लतीफ,माधवपुर,सौढ उत्तरी,तेमथा करारी तथा खजरैठा पंचायतों का पेंशन वितरण होगा।वहीं 20 से 21 जुलाई तक सियादतपुर अगुवानी,वैसा, कुल्हरिया,परबत्ता,रामपुर उर्फ रहीमपुर तथा खीराडीह का पेंशन वितरण होगा। जबकि 22 से 23 जुलाई के बीच गोविन्दपुर,दरियापुर भेलवा,भरसो,लगार तथा कोलवारा का पेंशन वितरण होगा।24 से 25 जुलाई को बन्देहरा, महदीपुर, जोरावरपुर तथा सौढ दक्षिणी पंचायतों में पेंशन वितरण होगा। (नहीं होगा रोस्टर का अनुपालन) प्रखंड में सामाजिक सुरक्षा पेंशन को लेकर जिला द्वारा जारी किये गये रोस्टर का अनुपालन संभव नहीं हो सकेगा। प्रखंड के दो पंचायत सचिवों को छोड़कर शेष सभी सचिवों का तबादला हो गया है। जिला द्वारा जारी स्थान्तरण आदेश के अनुसार सभी स्थान्तरित सचिवों को 21 जुलाई तक नये जगह पर योगदान कर लेना है।इस परिस्थिति में पुराने सचिवों को पेंशन बाँटने को राशि नहीं दी जा सकती है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बी डी ओ ने इस मामले में जिला से मार्गदर्शन मांगा है अथवा नई तिथियाँ निर्धारित करने का आदेश माँगा है।