बेलदौर. तीन जून की शाम सकरोहर रॉकी बासा में राहगीरों के साथ हुई लूटपाट एवं गोली मारने की घटना को पुलिस ने सुलझा लेने का दावा किया है. लूटपाट के क्रम में लुटेरों ने रॉकी बासा निवासी जुल्मी शर्मा को गोली मारकर घायल कर दिया था. इस संबंध में पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के सहारे पहले मानसी के चक हुसैनी निवासी हीरा यादव को गिरफ्तार किया, जो कि इस घटना में लूटी गयी मोबाइल का उपयोग कर रहा था. उसकी निशानदेही पर मानसी थाना क्षेत्र के एकनियां निवासी चानो मंडल को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार चानो मंडल ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए इस घटना में महिनाथ नगर गांव के दिनेश राम के शामिल होने की बात कही. इसे भी पुलिस ने दबोच लिया. इस लूटकांड के पांच दिनों के बाद इसी गिरोह ने मधेपुरा जिला के अरार ओपी के अंतर्गत लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. इस क्रम में लुटेरों ने तीन चौकीदारों में से दो को बुरी तरह पीटा भी था. एक अन्य चौकीदार जयजय राम पासवान को गोली मार कर घायल कर दिया गया था. गिरफ्तार दिनेश राम ने वर्ष 2013 में बेलदौर पिरनगरा सड़क में हुई लूट की घटना में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
लूटकांड के चार आरोपी गिरफ्तार
बेलदौर. तीन जून की शाम सकरोहर रॉकी बासा में राहगीरों के साथ हुई लूटपाट एवं गोली मारने की घटना को पुलिस ने सुलझा लेने का दावा किया है. लूटपाट के क्रम में लुटेरों ने रॉकी बासा निवासी जुल्मी शर्मा को गोली मारकर घायल कर दिया था. इस संबंध में पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के सहारे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement