खगडि़या परिवर्तन रथ के माध्यम से भाजपा सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ना चाहती है. उक्त बातें पूर्व विधायक रणवीर यादव ने प्रेस वार्ता करते हुए शनिवार को कहीं. उन्होंने कहा कि परिवर्तन रथ पर सवार भाजपा नेताओं से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल का हिसाब जदयू कार्यकर्ताओं के द्वारा लिया जायेगा.
नरेंद्र मोदी ने बेरोजगारों को 80 फीसदी नौकरी, समय पर किसानों को अनुदान, गरीबों को दो लाख रुपये का बीमा करवाने का वादा किया था. पर, भाजपा के सभी वादे झूठे साबित हो रहे हैं. भाजपा का यह परिवर्तन रथ समाज को विभक्त करने वाला रथ है. केंद्र सरकार द्वारा बिहार के विकास में बाधा उत्पन्न की जा रही है. आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को जनता सबक सिखायेगी .