तीन बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

खगडि़या. बेगूसराय निवासी अजय की हत्या के बाद तीन बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया. मृत अजय की पत्नी रीता का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही अजय की पत्नी व परिजन घटना स्थल पर पहुंचे. रीता बस इतना कह कर रोये जा रही थी, अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2015 10:05 PM

खगडि़या. बेगूसराय निवासी अजय की हत्या के बाद तीन बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया. मृत अजय की पत्नी रीता का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही अजय की पत्नी व परिजन घटना स्थल पर पहुंचे. रीता बस इतना कह कर रोये जा रही थी, अब तीन बच्चों का परवरिश केना होतेय हो बाबू. वहीं पुत्री खुशी व पुत्र पीयूष भी रो-रो कर बेहाल थे. एक साल पूर्व हुई थी ललन की शादी इधर, नगर थाना क्षेत्र के नवटोलिया में हुई ललन की हत्या के बाद उसकी पत्नी बार-बार बेहोश हो जा रही थी. ललन की शादी एक वर्ष पूर्व ही महेशखूंट थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव में कपिलदेव साह की पुत्री पूजा के साथ हुई थी. पूजा मां बनने वाली भी है. घटना की सूचना मिलते ही ललन की पत्नी पूजा बेहोश हो गयी. बेहोशी की स्थिति में उसे अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है. उसके मुंह से सिर्फ इतना ही निकल रहा था कि अब केकरा भरोसे जिवैय हो बाबू. इधर मृत युवक की सास सहित अन्य परिजनों का भी रो रो कर बुरा हाल है. परिजनों को लोग समझा बुझा कर सांत्वना दे रहे थे. हालांकि देर शाम शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया.

Next Article

Exit mobile version