15 हजार मानदेय करने की मांग
रसोइया ने की बैठकफोटो है 14 मेंकैप्सन- बैठक में उपस्थित महिला रसोइया.परबत्ता. प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रखंड के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में कार्यरत रसोईया सहायकों की बैठक हुई. बैठक में सभी रसोईया ने सर्वसम्मति रसोईया का मानदेय 15 हजार रुपये प्रतिमाह करने, सभी रसोइया की सेवानिवृत्ति की उम्र 60 वर्ष करने, सेवानिवृति के […]
रसोइया ने की बैठकफोटो है 14 मेंकैप्सन- बैठक में उपस्थित महिला रसोइया.परबत्ता. प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रखंड के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में कार्यरत रसोईया सहायकों की बैठक हुई. बैठक में सभी रसोईया ने सर्वसम्मति रसोईया का मानदेय 15 हजार रुपये प्रतिमाह करने, सभी रसोइया की सेवानिवृत्ति की उम्र 60 वर्ष करने, सेवानिवृति के बाद आश्रितों को पेंशन देने, सेवा के दौरान निधन पर आश्रित को अनुकंपा देने तथा दो लाख रुपये का बीमा कराने, प्रत्येक वर्ष दो सेट पोशाक देने का प्रस्ताव पारित किया गया. मौके पर संघ की अध्यक्ष मीरा देवी, सचिव सुधीर कुमार, कोषाध्यक्ष मोहगवा खातून आदि मौजूद थी.