छाती पर कलश स्थापित कर मां की आराधना
मानसी: प्रखंड के बलहा पंचायत अंतर्गत बदला घाट स्टेशन के समीप बजरंग बली मंदिर परिसर में हरदिया गांव निवासी उमेश महात्मा छाती पर कलश स्थापित कर मां दुर्गा की आराधना में लीन हैं. उन्हें देखने के लिए मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी है. महात्मा ने बताया कि कलश स्थापना के दो दिन […]
मानसी: प्रखंड के बलहा पंचायत अंतर्गत बदला घाट स्टेशन के समीप बजरंग बली मंदिर परिसर में हरदिया गांव निवासी उमेश महात्मा छाती पर कलश स्थापित कर मां दुर्गा की आराधना में लीन हैं. उन्हें देखने के लिए मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी है. महात्मा ने बताया कि कलश स्थापना के दो दिन पूर्व से ही अन्न–जल का त्याग कर दिया था. अंतिम पूजा तक इसी स्थिति में रहना है. महात्मा जी की देख–रेख के लिए सेवक सम्मत कुमार मौजूद रहते हैं. उन्होंने बताया कि पहली पूजा के दिन से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है. दूर–दराज से महात्मा के दर्शन के लिए सैकड़ों श्रद्धालु का आना निरंतर जारी है. ग्रामीण प्रमोद पासवान, सुबुक लाल यादव, भरत यादव, निरंजन यादव, मुकेश यादव, मनीष कुमार, वीरेंद्र राय, बबलू चौधरी, सबलू, डबलू, दिवाकर आदि ने बताया कि इस मंदिर में पहली बार महात्मा जी द्वारा छाती पर कलश स्थापित किया गया है.