बीएसएनएल का नेटवर्क फेल, उपभोक्ता परेशान

फोटो 17कैप्सन- बंद पड़ी एसबीआइ बाजार शाखा दो दिनों से खगडि़या में बीएसएनएल की व्यवस्था चरमरायी मोबाइल से लेकर लैंड लाइन फेललिंक फेल रहने से बैंकों के कामकाज बाधित प्रतिनिधि, खगडि़याएक ओर जहां केंद्र सरकार गांव-गांव को इंटरनेट सेवा से जोड़ने का दावा कर रही है, वहीं दूसरी ओर खगडि़या में बीएसएनएल की व्यवस्था चरमरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2015 10:06 PM

फोटो 17कैप्सन- बंद पड़ी एसबीआइ बाजार शाखा दो दिनों से खगडि़या में बीएसएनएल की व्यवस्था चरमरायी मोबाइल से लेकर लैंड लाइन फेललिंक फेल रहने से बैंकों के कामकाज बाधित प्रतिनिधि, खगडि़याएक ओर जहां केंद्र सरकार गांव-गांव को इंटरनेट सेवा से जोड़ने का दावा कर रही है, वहीं दूसरी ओर खगडि़या में बीएसएनएल की व्यवस्था चरमरा गयी है. मोबाइल से लेकर लैंड लाइन, इंटरनेट से लेकर अन्य सेवाओं का हाल बुरा है. अब तो बीएसएनएल मतलब भाई साहब नहीं लगेगा वाला जुमला फिर इसका उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं की जुबान पर है. सोमवार से ही खगडि़या में बीएसएनएल सेवा चरमरायी हुई है. मोबाइल से लेकर लैंड लाइन से फोन नहीं लग रहा है. इंटरनेट सेवा भी ठप पड़ी है. लिहाजा बैंकों के कामकाज पर असर पड़ा है. एटीएम तक बंद पड़े हैं. मंगलवार को स्टेट बैंक की शाखा सुनसान पड़ी थी. पूछने पर पता चला कि यह सब बीएसएनएल की मेहरबानी है. एसबीआइ की सन्हौली शाखा तो मंगलवार दोपहर तक खुली ही नहीं. इसके पीछे बीएसएनएल में आयी खराबी बतायी जा रही है. वहीं कामकाज ठप रहने से लाखों के नुकसान की बात बतायी जा रही है. ग्राहक से लेकर बैंक अधिकारी परेशान रहे. परेशान लोगों के पास बीएसएनएल को कोसने के अलावा कोई चारा नहीं था.

Next Article

Exit mobile version