खगडि़या- बखरी पथ : दो दिन से लगा है जाम

सड़क पर बने गड्ढे में फंसा है ट्रकडीएम ने सड़क निर्माण के लिए प्रधान सचिव को लिखा पत्र खगडि़या- परिहारा पथ पर एक माह से नहीं हो रहा है यात्री बस का परिचालन प्रतिनिधि, खगडि़याखगडि़या-बखरी पथ जानलेवा बना हुआ है. सड़क व गड्ढे में भेद नहीं दिख रहा है. जर्जर सड़क के कारण एक माह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2015 11:06 PM

सड़क पर बने गड्ढे में फंसा है ट्रकडीएम ने सड़क निर्माण के लिए प्रधान सचिव को लिखा पत्र खगडि़या- परिहारा पथ पर एक माह से नहीं हो रहा है यात्री बस का परिचालन प्रतिनिधि, खगडि़याखगडि़या-बखरी पथ जानलेवा बना हुआ है. सड़क व गड्ढे में भेद नहीं दिख रहा है. जर्जर सड़क के कारण एक माह से उक्त पथ पर बस का परिचालन बंद है. उक्त पथ से होकर यात्रा करने वाले लोगों को कठिनाई हो रही है. उक्त पथ पर दाढ़ी मोड़ व गंगौर के समीप ट्रक फंस जाने के कारण जाम लगा हुआ है. जाम लगे रहने के कारण उक्त पथ पर दो दिनों से छोटे वाहनों का भी परिचालन ठप है. खगडि़या- बखरी पथ पर लोगों को यात्रा करने के लिए कोई विकल्प नहीं बचा है. जबकि उक्त पथ से होकर दो दर्जन से अधिक पंचायत के लोग जिला मुख्यालय पहुंचते हैं. डीएम ने लिखा प्रधान सचिव को पत्रजिलाधिकारी राजीव रोशन ने पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव को खगडि़या-परिहारा बखरी पथ के सुदृढ़ीकरण करने के लिए पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि उक्त पथ के जर्जर स्थिति रहने के कारण आये दिन बराबर सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं. विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने पर कार्यों के संधारण में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. बाढ़ आपदा का समय है एवं आगामी विधानसभा चुनाव भी निकट है. बाढ़ के समय सहायता कार्य करने एवं निर्वाचन के अवसर पर निर्वाचन कार्य में लगे कर्मियों को आने-जाने में असुविधा होगी. उन्होंने अनुरोध करते हुए कहा है कि खगडि़या-परिहारा बखरी पथ की मरम्मत को यथा शीघ्र प्रशासनिक स्वीकृति दी जाये.

Next Article

Exit mobile version