योजना की राशि का छात्र करें सदुपयोग

खगड़िया: जेएनकेटी इंटर विद्यालय के सभागार में छात्र-छात्रओं के बीच साइकिल, पोशाक, सेनेटरी नैपकीन एवं छात्रवृत्ति राशि का वितरण समारोह आयोजित कर किया गया. मुख्य अतिथि राज्य के मॉनीटरिंग पदाधिकारी ललन कुमार, डीइओ डॉ ब्रज किशोर सिंह, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी चंद्र मोहन मिश्र, माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सीता राम चौधरी, वार्ड पार्षद हेमा भारती, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2015 12:35 AM

खगड़िया: जेएनकेटी इंटर विद्यालय के सभागार में छात्र-छात्रओं के बीच साइकिल, पोशाक, सेनेटरी नैपकीन एवं छात्रवृत्ति राशि का वितरण समारोह आयोजित कर किया गया. मुख्य अतिथि राज्य के मॉनीटरिंग पदाधिकारी ललन कुमार, डीइओ डॉ ब्रज किशोर सिंह, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी चंद्र मोहन मिश्र, माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सीता राम चौधरी, वार्ड पार्षद हेमा भारती, प्राचार्य डॉ अमोद कुमार ने बच्चों के बीच राशि का वितरण किया.

गोगरी प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के भगवान इंटर विद्यालय में साइकिल व पोशाक राशि का वितरण परबत्ता विधायक आरएन सिंह ने किया. 700 बच्चों के बीच प्रति छात्र 2500 रुपये की दर से एक लाख 75 हजार रुपये बांटे गये. 389 बच्चों के बीच प्रति छात्र 1000 की दर से तीन लाख 89 हजार रुपये का वितरण किया गया. मौके पर उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि राशि का दुरुपयोग नहीं करें.

सीएम नीतीश कुमार ने स्कूली बच्चों के लिए योजना चला कर लाभ देने का प्रयास किया है. सीएम की सोच है कि दूर दराज के बच्चे भी साइकिल योजना का लाभ लेकर नियमित विद्यालय आयेंगे. मौके पर विद्यालय प्रधान पुष्पा कुमारी के अलावे पूर्व विधायक नईम अख्तर, राजद के प्रखंड अध्यक्ष कैलाश चंद्र यादव, जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव राजेश खेतान, नगर अध्यक्ष विपिन कुमार शर्मा, पंकज सिंह, जनार्दन यादव, आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version