26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परबत्ता के 11 पैक्सों में 53.15 प्रतिशत हुआ मतदान

मतदान केंद्र के आसपास निषेधाज्ञा लागू रही

परबत्ता. प्रखंड के 11 पंचायत के 31 मतदान केंद्र पर मंगलवार को प्राथमिक कृषि सहकारिता साख समिति (पैक्स) के अध्यक्ष समेत विभिन्न पदों के लिए चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. सुबह 7:00 से शुरू हुआ मतदान की प्रक्रिया शाम के 4:30 बजे तक चली. इस दौरान करीब 53.15 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. नगर पंचायत परबत्ता पैक्स के लिए चार मतदान केंद्र बनाए गए थे और इन चारों केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गई. यहां के वोटरों में भी मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह था. शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से मतदान संपन्न करने के लिए 11 पीसीपी दल का गठन किया गया था. इसके अलावा सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के लिए आवश्यक संख्या में महिला एवं पुरुष बल के जवानों को तैनात किया गया था. मतदान केंद्र के आसपास निषेधाज्ञा लागू रही. हालांकि कुछ मतदान केंद्रों पर दोपहर के बाद हीं सन्नाटा पसर गया. बावजूद निर्धारित समय तक मतदान कर्मी अपने-अपने केंद्रों पर बन रहे रहे. बीडीओ सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार पंडित ने बताया कि सभी पैक्स में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो गया है. मतों की गिनती बुधवार को होगी और इसी दिन प्रमाण पत्र का भी वितरण कर दिया जाएगा. मतगणना की पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे इसके लिए सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में यह कार्य संपन्न होगा. प्रखंड के आईटी भवन में इसे लेकर सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें