क्वीज में लगातार दूसरी बार प्रथम रहे साजन

गोगरी:जमालपुर बाजार के मालीटोला में मां विषहरी बिहुला मेला के अवसर पर क्विज का आयोजन किया गया. इसमें साजन कुमार झा ने रोमांचक मुकाबले में मणिकांत कुमार को हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. मेला के रंगमंच पर समिति द्वारा आयोजित क्विज में क्षेत्र के विभिन्न स्कूल के बच्चों ने भाग लिया. मणिकांत कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2015 3:08 AM

गोगरी:जमालपुर बाजार के मालीटोला में मां विषहरी बिहुला मेला के अवसर पर क्विज का आयोजन किया गया. इसमें साजन कुमार झा ने रोमांचक मुकाबले में मणिकांत कुमार को हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया.

मेला के रंगमंच पर समिति द्वारा आयोजित क्विज में क्षेत्र के विभिन्न स्कूल के बच्चों ने भाग लिया. मणिकांत कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. वहीं शिखा सुमन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.

प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले सफल प्रतिभागियों को क्रमश: मेला के उपाध्यक्ष दयाशंकर मिश्र, अनु जायसवाल व राजेश यादव ने शील्ड देकर सम्मानित किया. क्विज मास्टर चुन्नू सिंह थे. संचालन दयाशंकर मिश्र ने किया. क्विज में शामिल शिवानी, मिताली कुमारी, खुशी सिंह, किशन कुमार, शालू कुमारी, अमन कुमार, निधि आदि प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. मौके पर राजन कुमार झा, सुिमत कुमार, मेला के कोषाध्यक्ष रंजीत मालाकार, रूपेश कुमार बिट्टू, रजनीश कुमार मालाकार, अमित डॉन आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version