दो दिनों से लापता महिला की हत्या

गोगरी : थाना क्षेत्र के मुश्कीपुर गैस गोदाम के समीप सुनसान जगह पर झाड़ी में बुधवार की सुबह एक अधेड़ महिला का शव बरामद होने से सनसनी फैल गयी. अर्धनग्न अवस्था में शव के पाये जाने से दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जतायी जा रही है. उधर, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2015 3:11 AM

गोगरी : थाना क्षेत्र के मुश्कीपुर गैस गोदाम के समीप सुनसान जगह पर झाड़ी में बुधवार की सुबह एक अधेड़ महिला का शव बरामद होने से सनसनी फैल गयी. अर्धनग्न अवस्था में शव के पाये जाने से दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जतायी जा रही है. उधर, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया.

बताया जाता है कि घटनास्थल पर शव के मुंह से खून निकला हुआ था. साथ ही क्षत-विक्षत कपड़े दुष्कर्म की ओर इशारा कर रहे थे. उक्त अधेड़ महिला परबत्ता प्रखंड के रामपुर की बतायी जाती है,

जो सोमवार की शाम लगभग पांच बजे घर से निकली थी. बुधवार की सुबह में गैस गोदाम के समीप महिला के शव बरामद होने की जानकारी मिली. घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान की. मृतका का पति दिल्ली में काम करता है. साथ ही उक्त महिला भी स्वयं सहायता समूह में काम करती थी.

Next Article

Exit mobile version