बेलदौर : प्रखंड क्षेत्र के निचले इलाके में बाढ़ का पानी फैल जाने से आवागमन की विकट समस्या उत्पन्न हो गयी है. कोसी नदी का पानी फैलने से कई गांवों का सीधा संपर्क मुख्य सड़कों से पूरी तरह भंग हो गया है.
जानकारी के अनुसार एक पखवारे से नदी के जलस्तर में हो रही लगातार बढ़ोतरी के कारण बाढ़ के पानी से क्षेत्र के दिघौन, पचैत, इतमादी, कैंजरी एवं कुर्बन पंचायत के कई गांव पूरी तरह घिर चुके हैं. इसके कारण कई गांवों का सीधा संपर्क पंचायत एवं प्रखंड मुख्यालय से भंग हो गया है.
इन लोगों की आवाजाही के लिए नाव की व्यवस्था नहीं होने से लोग सड़क के कटिंगों को पांव पैदल पार करने को मजबूर हो रहे हैं. वहीं इतमादी पंचायत के गांधीनगर, कैंजरी के पश्चिमी पार कैंजरी, दिघौन पंचायत के थलहा, बलथी, कुर्बन के भोजूटोल बघड़ा पचैत के मुरली भरना गांव भी बाढ़ के पानी से पूरी तरह घिर चुके हैं. इससे इन गांवों में यातायात की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है.