खगड़िया : लॉटरी के गोरखधंधा में गरीब लूट रहे हैं और माफिया मालामाल हो गये हैं. सूत्रों के अनुसार प्रभात खबर में खबर छपने के बाद लॉटरी के सरगना लंगड़ा बाबा ने ठिकाना बदल कर बांध किनारे डेरा जमा लिया है. वहीं लॉटरी के काले कारोबारी को पकड़ने में विफल रहने पर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. चर्चा की मानें, तो अब तक कारोबारी पर हाथ नहीं डालने के पीछे उसे बचाने की कवायद है, ताकि ठिकाना बदलने के बाद वरीय अधिकारियों को बरगलाया जा सके.
ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर लॉटरी के काले कारोबारी को पकड़ने में पुलिस के हाथ क्यों कांप रहे हैं. क्या इसके पीछे कमीशन का खेल तो नहीं. खुलेआम चौक चौराहों पर बिक रहे लॉटरी के काले कारोबार पर नकेल कसने के लिये पुलिस किसके आदेश का इंतजार कर रही है.
ऐसे कई सवाल हैं जो पुलिस की कार्यशैली पर उठना स्वाभाविक है. कहा जाता है कि वर्षो से फल-फूल रहे लॉटरी के गोरखधंधे के पीछे पुलिस की निष्क्रियता काफी हद तक जिम्मेवार है. ऐसे में पुलिस की मिलीभगत से इंकार नहीं किया जा सकता है.
पुलिस की चुप्पी पर उठे सवाल
लॉटरी के खेल में गरीबों के लूटने का सिलसिला जारी है. पूरे गोरखधंधा को रोकने के लिये पुलिस द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाये जाने से लोगों के बीच यह चर्चा आम है कि कहीं लूट की कमाई में संबंधित थाना पुलिस का हिस्सा तो फिक्स नहीं है.
हालांकि संबंधित थाना के पुलिस अधिकारी ऐसी बातों को बेबुनियाद बताते हैं लेकिन कार्रवाई के नाम पर चुप्पी साध लेते हैं. यद्यपि एसपी अनिल कुमार सिंह ऐसे अवैध धंधे को रोकने के लिये कटिबद्धता दोहराते हुए कहा कि जल्द ही लॉटरी के धंधेबाज सलाखों के पीछे होंगे. लेकिन कब तक यह सवाल अब भी बना हुआ है.