पीएम ने पैकेज दिया, सीएम ने धन्यवाद भी नहीं बोला: नंदकिशोर

परबत्ता/अलौली (खगड़िया) : प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय कन्हैयाचक परबत्ता के मैदान में शनिवार को बिहार विधानसभा के विरोधी दल के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि जदयू तथा राजद गंठबंधन के जाने का समय आ गया है. इसलिये इनके कार्यकर्ता बाल और नाखून कटवा रहे हैं. भाजपा का परिवर्तन रथ लेकर परिवर्तन यात्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2015 4:10 AM

परबत्ता/अलौली (खगड़िया) : प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय कन्हैयाचक परबत्ता के मैदान में शनिवार को बिहार विधानसभा के विरोधी दल के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि जदयू तथा राजद गंठबंधन के जाने का समय आ गया है.

इसलिये इनके कार्यकर्ता बाल और नाखून कटवा रहे हैं. भाजपा का परिवर्तन रथ लेकर परिवर्तन यात्र के दौरान उच्च विद्यालय के मैदान में लोगों तथा पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि केंद्र और राज्य में सरकार एक तरह की होगी, तो राज्य का तेजी से विकास होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य को इतना बड़ा पैकेज दिया,

लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुंह से धन्यवाद का एक शब्द भी नहीं निकला. केंद्र सरकार ने आजादी के 75 वें वर्ष तक हर घर में शौचालय तथा हर परिवार को छतदार मकान देने का लक्ष्य रखा है.

स्वच्छ भारत मिशन, एक रुपये में बीमा, अटल पेंशन योजना आदि का जिक्र करते हुए उन्होंने इसे भारत के आम लोगों के लिए मील का पत्थर बताया. मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद ने कहा कि भाजपा के सत्ता में आने के साथ ही देश विकास के पथ पर अग्रसर हो गया है. अब राज्य के विकास को भी गति देने का समय आ गया है. जब तक राज्य में भाजपा सरकार में थी,

तब तक विकास तेजी से हो रहा था. पर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह वहम हो गया कि राज्य में उनकी वजह से जीत हो रही है. बिना किसी कारण के गंठबंधन तोड़ दिया. भाजपा के इस परिवर्तन रथ को लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है. विधान परिषद सदस्य रजनीश कुमार ने कहा कि विधान परिषद चुनाव तो सेमीफाइनल था.

अब फाइनल की बारी है. जनता ने मन बना लिया है. उन्होंने पिछली जीत के लिए आभार प्रकट किया. संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष रामानुज चौधरी ने किया.

मौके पर लोजपा जिलाध्यक्ष कपिलदेव यादव, रालोसपा के अमित कुमार मंटू, पूर्व विधायक चंद्रमुखी देवी, सुमिता देवी राय, डॉ विवेकानन्द, सुनील चौरसिया, बाबूलाल शौर्य, लक्ष्मण सहनी समेत दर्जनों नेता तथा कार्यकर्ता मौजूद थे. इस अवसर पर लोकगायक सुनील छैला बिहारी ने अपने गीतों से दर्शकों घंटों को बांधे रखा.

Next Article

Exit mobile version