22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिम्मेदारी लेने से भाग रहे सभी

परबत्ता : प्रखंड के लगार पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय टीमापुर लगार के एक दर्जन छात्र-छात्रएं गुरुवार को साइकिल एवं छात्रवृत्ति योजना की राशि नहीं मिलने की शिकायत डीएम से करने के लिए खगड़िया जाने के क्रम में ठाठा में सड़क दुर्घटना के शिकार हो गये थे. इन सभी घायल बच्चों का इलाज सदर अस्पताल […]

परबत्ता : प्रखंड के लगार पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय टीमापुर लगार के एक दर्जन छात्र-छात्रएं गुरुवार को साइकिल एवं छात्रवृत्ति योजना की राशि नहीं मिलने की शिकायत डीएम से करने के लिए खगड़िया जाने के क्रम में ठाठा में सड़क दुर्घटना के शिकार हो गये थे.

इन सभी घायल बच्चों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. शुक्रवार देर शाम तक सभी बच्चे अपने घर लौट आये. हालांकि डॉक्टरों ने दो छात्रओं को पटना रेफर किया था. पर, इन दोनों छात्रओं के परिवारों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वे रुपये की व्यवस्था के लिए घर चली आयीं.

25 तक का मिला है आश्वासन
इस मामले में डीइओ ब्रजकिशोर सिंह ने छात्र-छात्रओं को 25 अगस्त तक बकाया साइकिल राशि का भुगतान करा देने का आश्वासन दिया है. इस बारे में डीइओ ने प्रभारी प्रधान विनीता कुमारी को जिला मुख्यालय बुला कर मामले की जानकारी भी ली. जानकारी के अनुसार इन छात्र-छात्रओं को इस बकाया राशि के मिलने में अभी भी कई पेच हैं.
कहती हैं प्रभारी प्रधान
इस मामले पर विद्यालय की प्रभारी प्रधान विनीता कुमारी ने बताया कि वह मार्च, 2015 से विद्यालय के प्रभार में हैं. छात्रों की बकाया राशि पूर्व प्रभारी के समय की है. अभी भी पूर्व प्रभारी ने विद्यालय का पूर्ण प्रभार नहीं दिया है. इस राशि के वितरण की स्थिति के बारे में वही बता सकते हैं.
कहते हैं पूर्व प्रभारी
इस मामले में पूर्व प्रभारी अमरेंद्र कुमार अमर ने बताया कि 57 छात्रों की साइकिल योजना की राशि विद्यालय के खाते में सुरक्षित रखी हुई है. राशि के आने के बाद वितरण के लिए निकासी से पूर्व ही खाता संचालित करने वाले शिक्षक का स्थानांतरण हो गया. इसके कारण खाते का संचालन बंद हो गया.
इस कारण से राशि का वितरण नहीं हो सका. इसके बाद नियोजित शिक्षिका विनीता कुमारी ने योगदान किया तथा दूसरा खाता खुलवा कर गुड्डू प्रसाद यादव के साथ संयुक्त हस्ताक्षर से विद्यालय का संचालन किया जाने लगा. खाता संचालन के लिए शिक्षक के चयन में वरीयता की अनदेखी की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें