मैरा धार से मिली युवती की लाश

सात पर प्राथमिकी दर्ज बेलदौर : पौरा पुलिस ने परिजनों की सूचना पर मंगलवार को मैरा धार से युवती की लाश को बरामद किया. इस संबंध में पुलिस ने युवती के पिता की लिखित शिकायत पर उसके पति सहित सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. जूली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2015 6:12 AM
सात पर प्राथमिकी दर्ज
बेलदौर : पौरा पुलिस ने परिजनों की सूचना पर मंगलवार को मैरा धार से युवती की लाश को बरामद किया. इस संबंध में पुलिस ने युवती के पिता की लिखित शिकायत पर उसके पति सहित सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
जूली (20) की शादी दस माह पूर्व लौंगा फुलवरिया के मनीष कुमार से हुई थी. युवती का मायके बेगूसराय जिले के बलिया थाना के परमानंदपुर पंचायत के किशनपुर दियारा के पूरब टोला में पड़ता है. युवती के परिजनों के मुताबिक जूली का मौसेरा देवर पगलू महतो व राजेश कुमार 19 अगस्त को उसे मायके से यह कर लाये कि बैंक से रुपये निकालना है.
इस आश्वासन के बाद युवती के मायके वालों ने उसे दोनों के साथ विदा कर दिया. पर, उसी दिन से जूली का कोई अता-पता नहीं चल रहा था. काफी खोजबीन के बाद मंगलवार को मैरा धार से युवती की लाश बरामद की गयी. परिजनों ने आशंका व्यक्त की है कि जूली की हत्या गला दबा कर कर दी गयी एवं सबूत को नष्ट करने के लिए लाश को धार में फेंक दिया गया.

Next Article

Exit mobile version