विद्यालय का ईंट बेचने का आरोप

प्रतिनिधि :गोगरी अनुमंडल के मध्य विद्यालय मलिया में विद्यालय निर्माण के लिए तोड़े गये पुराने भवन से निकलने वाले ईंट को बेचने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. मामले में ग्रामीणों ने विद्यालय प्रधान व शिक्षा समिति के कुछ सदस्य को आरोप लगाया है. ग्रामीणों द्वारा जब इसकी शिकायत की गयी, तो संबंधित समन्वयक को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2015 3:20 AM

प्रतिनिधि :गोगरी अनुमंडल के मध्य विद्यालय मलिया में विद्यालय निर्माण के लिए तोड़े गये पुराने भवन से निकलने वाले ईंट को बेचने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है.

मामले में ग्रामीणों ने विद्यालय प्रधान व शिक्षा समिति के कुछ सदस्य को आरोप लगाया है. ग्रामीणों द्वारा जब इसकी शिकायत की गयी, तो संबंधित समन्वयक को भेज कर मामले की जांच करवायी गयी. तब तक 30 हजार में से लगभग 15 हजार ईंट की बिक्री हो चुकी थी. कॉर्डिनेटर ने ईंट बेचे जाने पर तत्काल रोक लगा दी.

क्या है मामला
ग्रामीणों के अनुसार मध्य विद्यालय मलिया में नया भवन निर्माण कार्य की स्वीकृति मिलने के बाद पूर्व में बने ईंट व खपड़ा के मकान को तोड़ कर नया भवन के मलवे को हटाया जाने लगा. मलवा हटाने के क्रम में ही बिना नीलाम किये ही विद्यालय प्रधान व शिक्षा समिति के सदस्य के मिली भगत से गुप चुप तरीके से ईंट बेचा जाने लगा.

Next Article

Exit mobile version