गोगरी : थाना क्षेत्र के इटहरी गांव में एक झोपड़ी के अंदर चल रहे मिनी गन फैक्टरी का खुलासा शुक्रवार को पुलिस ने किया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने उसी गांव के रहने वाले मो शेख जहांगीर को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में एसडीपीओ राजन कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त गांव के रहने वाले मो शेख जहांगीर के घर मिनी गन फैक्टरी में हथियार तैयार किया जा रहा है. इसके बाद पुलिस की टीम गठित कर उक्त गांव में छापेमारी की गयी. छापेमारी में पुलिस को सफलता हाथ लगी
एसडीपीओ ने बताया कि मो शेख जहांगीर ने अपने घर के पीछे एक झोपड़ी बना रखी थी, जिसमें वह गन फैक्टरी चला रहा था. पुलिस ने मौके से चार कट्टा, देसी पिस्तौल, छह खोखा, एक लेंथ मशीन के अलावा हथियार बनाने में काम आने वाले उपक्रम कटर, स्प्रींग आदि बरामद किया है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार मो शेख से पुलिस अभी पूछताछ कर रही है.