12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में हैं 1991 सेवा मतदाता

महिला सेवा मतदाता की संख्या 543 खगड़िया : जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में मात्र 1991 सेवा मतदाता हैं. इनमें पुरुष सेवा मतदाता 1448 तथा महिला सेवा मतदाता की संख्या 543 है. सेवा मतदाता अगर चुनाव कार्य में एक विधानसभा क्षेत्र से दूसरे विधानसभा क्षेत्र में जाते हैं, तो वे पोस्टल-बैलेट के अनुसार अपने मत […]

महिला सेवा मतदाता की संख्या 543

खगड़िया : जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में मात्र 1991 सेवा मतदाता हैं. इनमें पुरुष सेवा मतदाता 1448 तथा महिला सेवा मतदाता की संख्या 543 है.
सेवा मतदाता अगर चुनाव कार्य में एक विधानसभा क्षेत्र से दूसरे विधानसभा क्षेत्र में जाते हैं, तो वे पोस्टल-बैलेट के अनुसार अपने मत का प्रयोग करेंगे.
अलौली में सेवा मतदाता
अलौली विधानसभा क्षेत्र में पुरुष सेवा मतदाता की संख्या 127 है, जबकि महिला सेवा मतदाता की संख्या मात्र 75 है.
उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि अलौली विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाता की संख्या एक लाख 20565 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या एक लाख 8267 एवं अन्य छह मतदाता हैं. इस तरह कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 28838 है.
खगड़िया में सेवा मतदाता
खगड़िया विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 35903 है. उन्होंने बताया कि इस विधानसभा क्षेत्र में पुरुष सेवा मतदाता की संख्या 283 है, जबकि 120 महिला सेवा मतदाता हैं.
बेलदौर में सेवा मतदाता
बेलदौर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 81997 है. इनमें 164 पुरुष सेवा मतदाता एवं 57 महिला सेवा मतदाता शामिल हैं.
परबत्ता में सेवा मतदाता
परबत्ता विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 85011 है. इनमें पुरुष मतदाता की संख्या एक लाख 52409 तथा महिला मतदाताओं की संख्या एक लाख 32599 है. पुरुष सेवा मतदाता 874 है, जबकि महिला सेवा मतदाताओं की संख्या 291 है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें