13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मलेरिया व डेंगू से हर साल देश में 10 लाख लोगों की मौत: डॉ प्रेम

खगड़िया : मलेरिया व डेंगू से पूरे देश में लगभग 10 लाख लोगों की मौत प्रतिवर्ष हो रही है. यह दोनों जानलेवा बीमारी है. डेंगू का मच्छर दिन में और मलेरिया का मच्छर रात में काटता है. उक्त बातें मंगलवार को स्थानीय महिला महाविद्यालय के सभागार में एनएसएस द्वारा आयोजित विशेष सत्र के दौरान जाने […]

खगड़िया : मलेरिया व डेंगू से पूरे देश में लगभग 10 लाख लोगों की मौत प्रतिवर्ष हो रही है. यह दोनों जानलेवा बीमारी है. डेंगू का मच्छर दिन में और मलेरिया का मच्छर रात में काटता है.

उक्त बातें मंगलवार को स्थानीय महिला महाविद्यालय के सभागार में एनएसएस द्वारा आयोजित विशेष सत्र के दौरान जाने माने सर्जन डॉ प्रेम कुमार ने उपस्थित महाविद्यालय की छात्राओं को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने उपस्थित छात्राओं को डेंगू के लक्षण, उपचार के तरीके व बचाव की जानकारी दी.

उन्होंने मलेरिया से बचाव की जानकारी देते हुए बताया कि गंदे पानी में मलेरिया का मच्छर एनोफ्लिज पनपता है. जबकि डेंगू का एडिस एजिप्ट मच्छर स्वच्छ पानी में पनपता है. डॉ प्रेम ने बीमारी से बचाव की जानकारी देते हुए स्वच्छता का संदेश भी दिया.

वहीं कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सुशीला कुमारी ने प्रथम सत्र में जूडो कराते का प्रशिक्षण दिया. जबकि दूसरे सत्र में स्वास्थ्य संबंधी परिचर्चा की गयी. डॉ जैनेंद्र ने स्वास्थ्य संबंधी कई जानकारी दी.
परिचर्चा का आयोजन डॉ संजीव नंदन शर्मा की अध्यक्षता में हुई. वहीं डॉ जैनेंद्र ने रोग संबंधी चर्चा के साथ साथ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही. जबकि कॉलेज की छात्राओं ने परिचर्चा में मौजूद चिकित्सकों से बारी बारी कई सवाल पूछे.
मौके पर डॉ रेणूका, डॉ शोभा कुमारी, रणधीर, किरण माला, डॉ चंद्रिका प्रसाद सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये. जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ चंद्रिंका प्रसाद सिंह ने किया. वहीं कॉलेज की छात्रा महिमा, पूनम, स्वीटी, रागिनी, जूही, ज्योति, काजल, मीनू आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें